समाजोपयोगी शिविर

अजय मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय समाजोपयोगी शिविर आयोजित।

बीकानेर। रंगा कॉलोनी स्थित अजय मेमोरियल स्कूल में तीन दिवसीय समाजोपयोगी शिविर का आयोजन किया गया जिसमे शाला के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

शिविर प्रभारी गायत्री व जयश्री सुथार के अनुसार प्रथम दिन छात्रों ने थर्मोकॉल से शिक्षा देती आकृतियां बनाई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल एकत्रीकरण, कन्या भु्रण हत्या जैसे प्रोजेक्ट तैयार किए गए।

साथ ही छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रा सीता कुमावत, कविता गोदारा, शांति सुथार, शाहिना बानो, नेहा स्वामी, रितु स्वामी तथा सुनिता सुथार आदि अपने अपने वर्ग में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।

संस्था सचिव उमेश कुमार पुरोहित ने बताया कि संस्था छात्रों के उत्थान के लिए समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करती रहती हैं जिससे छात्रों के अन्दर छुपी प्रतिभा को सामने लाया जा सके।

विपिन पुरोहित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्रो को स्वावलंबी बनने तथा समय-समय पर ऐसे आयोजनों का अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

संस्था के राखी बिस्सा और दीपिका पुरोहित आदि ने समस्त छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतियोगियों का आभार जताया।