बीकानेर। कोरोना संक्रमण से बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसके लिए शिक्षा विभाग नई-नई पहल कर रहा है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट ई-कक्षा शुरू किया है, इसके तहत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विषयों के वीडियो बनाकर डाले जा रहे है।

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने एक वीडियो संदेश के जरिए ई-कक्षा लाइव क्लासेज के बारे में अवगत कराया है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के अनुसार वर्तमान समयानुसार बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए ई-कक्षा में लाइव कक्षाएं भी शुरू की जा रही है। निदेशक ने इसके लिए शिक्षकों से इस प्रोजेक्ट ई-कक्षा के बारे में सभी विद्यार्थियो को सूचित करने, ग्रामीण इलाको में सभी बच्चो को जागरूक करने, अपने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के निर्देश दिए है। ताकि विभाग के नवाचार का अधिकतम लाभ विद्यार्थियो को मिल सके। सभी अध्यापक ये सुनिश्चित करे कि विद्यार्थी घर पर स्माइल-२ के शैडयूल्ड विडियोज को देख रहे है, बच्चों से रेगुलर फॉलोअप लेते रहे।

सभी को करें जागरुक

निदेशक के अनुसार आंकड़ों से ये पता चलता है कि बच्चे विडियोज को पूरा नहीं देख रहे हैं या अधिकतम स्कूल्स में ई- कक्षा के बारे में जागरूकता ही नहीं है। निदेशक ने सभी अध्यापकों से अपना लक्ष्य बनाने को कहा इसमें प्रत्येक बच्चा ई-कक्षा के लिए जागरूक हो एवं अपनी पढ़ाई जारी रखे, निदेशक ने सभी से अपने अपने सुझाव बीकानेर निदेशालय में भेजने के लिए कहा है। ताकि इसमें ओर भी कोई सुधार किया जा सके आप सभी के सुझावों की पालना की जावेगी।