बीकानेर/ देशनोक । वैश्विक कोरोना महामारी से आमजन के जीवन रक्षा के लिए कोरोना वॉरियर्स लगातार अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है।दूसरी और इस संकट काल मे भामाशाहों के सहयोग से कई सामाजिक संस्थाए व समूह मानव सेवा कर रहे है।जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री व भोजन मुहैया करा रहे है।लेकिन स्वाभिमानी जरूरतमंद अभी भी ऐसी सेवाओ से परहेज़ कर रहे है।ऐसे ही देशनोक के स्वाभिमानी जरूरतमंद परिवारों के लिए समाजसेवी सुरेश छलाणी की प्रेरणा से प्रवासी भामाशाहों के सहयोग से ड्राई राशन किट की व्यवस्था की गई है।इस व्यवस्था के तहत युवा समाज सेवी शुशील पड़िहार व शंकरदान की टीम स्वाभिमानी जरूरतमंद परिवार की पहचान गुप्त रखते हुए डोर डिलिवरी कर रही है। अबतक 351ड्राई राशन किट की डोर डिलिवरी की गई जिसमे 51 किट महेश दान की ढाणी में वितरित किए गए। ड्राई राशन किट उपलब्ध करनेवालों में सुंदरलाल दुग्गड़,दिनेश भूरा,मूलचंद राठी,शांतिलाल डोसी,सोमचन्द नाहटा,इन्द्रचन्द बैध,मुकेश अग्रवाल,गौतम देशवाल, आदि प्रमुख सहयोग कर रहे है।सोमवार को सुनील कुमार सिंघी,मनोज शर्मा,राकेश कुमार पंकज कुमार छल्लाणी, उत्तम रामपुरिया,सुरेंद्र शर्मा व अजय सिपानी ने ड्राई राशन किट सहयोग की स्वीकृति प्रदान की है।