बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश रचने के मामले में कुछ व्यक्तियों की गिरफ्तारी के पश्चात उपजे आक्रोश तथा उनकी सुरक्षा सहित तीन मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन की कङी में आज सर्व समाज व सर्व दलीय संघर्ष समिति ने बीकानेर मुख्यालय पर चेतावनी सभा आयोजित कर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

सर्व समाज व सर्व दलीय संघर्ष समिति के शिष्टमंडल को बताया गया कि,राजस्थान पुलिस सुरक्षा के उप महानिरीक्षक ने पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक बीकानेर को रामेश्वर डूडी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दे दिए है। इस आदेश की एक प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त ने आज सर्व समाज के लोगों को भी दी है। इस आदेश पत्र में बताया गया है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के जीवन में व्याप्त खतरों के मध्यनजर व नवीनतम आंकलन रिपोर्ट के आधार पर इस कार्यालय द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इन्टेलीजेंस राजस्थान जयपुर के अनुमोदन उपरांत डूडी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस श्रेणी के अनुसार सुरक्षा तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराते हुए इस कार्यालय को अवगत करवाया जाए।


तत्पश्चात सर्व समाज व सर्व दलीय संघर्ष समिति ने पुन: कर्मचारी मैदान में सभा की,जिसमें अब तक के संघर्ष और राज्य सरकार,पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर विचार विमर्श किया। समिति के बिशनाराम सियाग ने बताया कि सर्व सम्मति से लिए गए फैसले के अनुसार फिलहाल 23 सितम्बर को प्रस्तावित महापड़ाव को स्थगित किया गया है और आगामी 10 अक्तूबर को पुन: इस प्रकरण में हो रही कार्यवाही की समीक्षा की जाकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।
इस अवसर पर बीकानेर जिले से भाग लेने आए सैकडों लोगों को संबोधित करने वालों में विधायक गिरधारी महिया,शशिकान्त शर्मा, प्रधान नोखा-कन्हैयालाल सियाग, पांचू प्रधान प्रतिनिधि भंवर गोरछिया, बिश्नाराम सियाग,हनुमान चौधरी,,सुभाष स्वामी,आनंद सिंह सोढा, आनंद जोशी, तोलाराम भादू, दीपाराम केड़ली प्रमुख थे।

मंच संचालन मनोज सहारण ने किया। मंचस्थ उपरोक्त के अलावा सभा में श्रीकृष्ण सींवर,मासूक अहमद, हेमंत यादव उदयरामसर सरपंच,कालू सियाग,लालमदेसर सरपंच सहीराम सारण,अक्कासर सरपंच प्रभुदयाल गोदारा,चेतनराम सियाग,गणेशदान चारण, जसरासर सरपंच रामनिवास तरड़,विक्की चड्डा,मनीष पुरोहित नत्थ सा,सुरेंद्र कस्वां,श्री कृष्ण गोदारा,चेयरमेन भूमि विकास -कानाराम कस्वां,रासीसर सरपंच भेरूलाल मडा, मूलाराम मेधवाल, गुमानीराम जाखड़,रामगोपाल सियाग सरपंच पलाना ,मोहन दान चारण, धनराज गोदारा,मुरली गोदारा,रामनारायण ज्याणी, बीरबल मूंड, शिवराज गोदारा इत्यादि शामिल रहे। डूडी जी सुरक्षा की मांग को लेकर किया हाइवे जाम !