बीकानेर। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो दिनों में ऑनलाइन ठगी के दो मामले सामने आ चुके हैं। एक मामला सदर थाने में पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक ने दर्ज कराया है, जिसके खाते से ऑनलाइन ठगी कर चार लाख से अधिक रुपए की राशि निकाल ली गई है। वहीं एक अन्य मामला नयाशहर थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति के खाते से 60 हजार से अधिक रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाने में सादुल कॉलोनी निवासी पीबीएम अस्पताल के डॉ. तुषार द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि चार नवंबर को शाम करीब चार बजे मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआइ का ब्रांच मैनेजर बताते हुए खाते की केवाईसी करना बताया। उसने कहा कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया है वह बता दो। ओटीबी बताने के कुछ ही देर बाद खाता संख्या 61276461917 से नेट बैंकिंग के माध्यम से करीब चार लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए गए। वहीं नयाशहर थाने में कुलदीप ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसने ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराई। तब उसके पास निजी ट्रेवल्स के ऑफिस से फोन आया। उसने एक मैसेज भेजा और उसे वापस फोरवर्ड करने के कहा। मैसेज फोरवर्ड करने के कुछ देर बाद एक पांच अंकों का नंबर मिला और फोन करने वाले ने कहा कि इस अंक को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दो।नंबर फॉरवर्ड करने के दस मिनट के भीतर ही ओबीसी बैंक के खाते से 9999 व 9999 रुपए एवं 1000 रुपए निकालने का मोबाइल पर मैसेज आया। इसके कुछ ही देर बाद एसबीआइ बैंक के खाते से 39996 रुपए निकल गए। इस प्रकार उसके दोनों खातों से 60994 रुपए निकल गए। पीडि़त ने दोनों बैंकों से संपर्क कर अपने खाते को बंद कराया। बाद में नयाशहर थाने में ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।