बीकानेर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने देश में आज रात्रि से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। मोदी की घोषणा के बाद जनता भयभीत हो गई, राशन का सामान लेने के लिए बाजार निकल गई बाजार में राशन की दुकानों के आगे भीड़ लग गई और कुछ राशन के सामान में कालाबाजारी की जा रही है और वस्तुएं महंगी बेची जा रही है।

दुकानदारों ने शुरू की कालाबाजारी
मोदी ने जैसे ही पूरे में 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा की वैसे ही दुकानदारों ने कालाबाजारी करनी शुरू कर दी। दुकानदार दोगुने भाव में सामान विक्रय कर रहे है। जानकारी के अनुसार सब्जी की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ जमा हो रखी है। यहां पर दुकानदार अवैध वसूली कर रहे है। वहीं मेडिकल की दुकानों पर भी भीड़ दिखाई दे रही है।