कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ राज्यों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 15 जिलों के हालात को लेकर संबंधित राज्यों और स्थानीय प्रशासन को सख्ती बरतने और जमीनी स्तर पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु के चित्तूर, प्रकाशम, मैसूरु, बंगलूरू अर्बन, बेल्लारी, कोप्पल, दक्षिण कन्नड़, दावणगेरे, लुधियाना, पटियाला, चेन्नई, कोयम्बटूर, सेलम, कानपुर-नगर और लखनऊ जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां कोरोना से मरने वालों की दर और संक्रमण की स्थिति भी ज्यादा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में कंटेनमेंट जोन पर ध्यान बढ़ाने, सोशल डिस्टैंसिंग, सक्रिय मामलों को लेकर घर-घर सर्वे, आरटी पीसीआर तकनीक का इस्तेमाल करना और एंटीजन किट्स से जांच में तेजी लाने के आदेश दिए गए।
मंत्रालय के अनुसार सभी जिला प्रशासन को क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और आगामी रणनीति की योजना केंद्र से साझा करने का निर्देश दिया गया है। जो कोरोना संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं उनकी सख्त निगरानी के आदेश दिए गए हैं। पर्याप्त निगरानी न होने की वजह से होम आईसोलेशन से आस-पास घरों या गली में केस बढ़ रहे हैं।

इसके पीछे लोगों की लापरवाही भी बताई जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार राज्य व जिला प्रशासन के साथ मिलकर सख्त निगरानी पर ध्यान दे रही है ताकि मरीज या उसके परिवार की देखरेख के साथ संक्रमण के प्रसार को वहीं रोक दिया जाए।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार
नई दिल्ली। विभिन्न राज्यों की ओर से शुक्रवार रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार हो गई। वहीं, 31 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि शुक्रवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 69,000 से अधिक हो गई। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 39,36,747 लोग संक्रमित हैं, जिनमें 68,472 की मौत हुई और 30,37,151 मरीज ठीक होकर घर लौट गए।