जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े आज 90 हजार पार हो चुके हैं। आज सुबह मिले 726 नए मरीजों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 90089 हो चुकी है। महामारी की गंभीर स्थिति में राज्य के लोगों के लिए कहीं से भी राहत की खबर नहीं है। रिकवरी और नए मरीजों के आंकड़े समान होने से एक्टिव केस यहां स्थिर थे, अब वो राहत भी नहीं रही। दो दिनों से एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं और आज ये 15577 हो चुके हैं। भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव बढ़ा है। इस कारण अब कोविड केयर सेंटर बढ़ाने की कवायद चिकित्सा विभाग करने लगा है। फिर से होटलों में यह सेंटर चलाने के आदेश दिए गए हैं। इनके लिए राज्य सरकार ने दरें भी निर्धारित कर दी हैं।
आज जिलों में यह रहा हाल
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुबह 10.30 बजे तक के आंकड़ों में दर्ज 726 नए मरीजों में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से 133 मिले हैं। वहीं जोधपुर से 126 और कोटा से 111 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अन्य जिलों की बात करें तो बीकानेर में 51, अजमेर में 45, झालवाड़ में 44, अलवर में 33, राजसमंद में 23, नागौर में 18, पाली में 17, बारां में 16, चित्तौड़गढ़ में 14, बूंदी में 13, भीलवाड़ा में 12, बांसवाड़ा में 10, धौलपुर में 9, भरतपुर में 9, उदयपुर में 8, सिरोही में 8, बाड़मेर में 8, गंगानगर में 7, चूरू में 6 और सवाईमाधोपुर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।
अब तक इतनी हुई मौतें
राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 1130 मौतें हो चुकी हैं। आज सुबह भी 8 और मौतें दर्ज की गई। इनमें बीकानेर से 3, दो जयपुर से, दौसा से एक, अलवर से एक और अजमेर से 1 मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। रिकवरी की बात करें तो आज 137 मरीज कोरोना से रिकवर हुए और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 73382 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें से 72251 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
जांच 24 लाख से ज्यादा
इस महामारी के दौरान राज्य में 24 लाख 43 हजार 995 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 23 लाख 52 हजार 305 सैम्पल कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं 1601 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सबसे ज्यादा जांच जोधपुर जिले में की गई है। यहां पर 3 लाख 23 हजार 498 लोगों की कोरोना जांच हुई है। वहीं राजधानी जयपुर में 2 लाख 71 हजार 928 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं।