जयपुर राजस्थान में अब कोरोना (corona virus rajasthan )के आंकड़े टेंशन देने वाले हो गए हैं। दिवाली के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। आलम यह है कि लगातार बढ़ते आंकड़े अब सरकार के लिए भी चिंता बढ़ा रहे हैं। यहीं वजह है कि राज्य सरकार ने आठ जिला मुख्यालय जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा जिला मुख्यालयों पर नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके तहत बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और अन्य करर्शियल संस्थान रात 7 बजे तक ही खुले सकेंगे। शनिवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमितों 3000 के पार हो गया है। यहां कुल 3007 रोगी पाए गए हैं। वहीं राजधानी जयपुर में 500 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

जयपुर में साढ़े 500 पार आंकड़ा, अन्य जिलों में भी बढ़ी संख्या
राजधानी जयपुर और जोधपुर में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा दिख रहा है। जयपुर में सबसे ज्यादा 551 रोगियों की पुष्टि हुई है। वहीं जोधपुर में 444 केसेज सामने आए हैं। इसी तरह अजमेर में 210 , अलवर में 139, बांसवाड़ा में 4 , बारां में 31 , बाड़मेर में 53, भरतपुर में 56 , भीलवाड़ा में 128 , बीकानेर में 215 , बूंदी में 29 , चित्तौड़गढ़ में 55 , चुरू में 28, दौसा में 30, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 39 , गंगानगर में 115, हनुमानगढ़ में 26, जैसलमेर में 24 , जालौर में 17, झालावाड़ में 15 , झुंझुनूं में 46 , करौली में 0, कोटा में 203 , नागौर में 94, पाली में 84, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद 27, सवाईमाधोपुर में 43, सीकर में 95, सिरोही में 23 , टोंक में 85 और उदयपुर में 82 संक्रमित पाए गए हैं।

जल्द ही ढ़ाई लाख के नजदीक पहुंचता दिख रहा है आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना की गति के चलते लगातार राजस्थान सर्वाधिक केसेज की रैंकिंग में भी आगे पहुंच गया है। हालांकि यहां अभी भी रिकवरी रेट बाकी राज्यों के मुकाबले ज्यादा है। लेकिन शनिवार को आए आंकड़े डराने वाले हैं। लिहाजा सरकार भी गंभीरता दिखा रही है। कुल आंकड़ों की बात करें, तो अब राजस्थान की संख्या जल्द ही ढाई लाख तक पहुंच जाएगी। फिलहाल कुल संक्रमितों का आंकड़ा 240676 हो गया है। वहीं 16 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2146 पहुंच गया है। एक्टिव केसेज की बात करें, तो प्रदेश में अब आंकड़ा 21951 है।