बीकानेर/खुशालचन्द व्यास। देवेन्द्र वाणी। बीकानेर में दिनांक 13.9.2020 को तेलीवाड़ा चौक सिहाग दूध भंडार का सीएमएचओ की देखरेख में एक सैंपल भरा गया था दूध का 13 तारीख से आज 10 तारीख तक उसकी कोई रिपोर्ट नहीं है सीएमएचओ कार्यालय से संपर्क करने पर सीएमएचओ ने अपने कर्मचारी फूड इंस्पेक्टर महेश शर्मा एवं महबूब अली पर डाल दी कहां की हमारे फूड इंस्पेक्टर आपको इसकी जानकारी देंगे फूड इंस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने पहले तो बताने से इनकार किया कि आपको क्या करना है हम आपको क्यों बताएं फिर मैंने उनको अपना आईडी कार्ड से परिचय बताया तो उन्होंने मुझे बताया कि उपभोक्ता की शिकायत पर हम दुकानदार का सैंपल भर लेते हैं और उसे जांच के लिए लैबोरेट्री भेज देते हैं क्योंकि हमारे पास इसके अलावा और कोई ठोस कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है तब तक चाहे गरीब उपभोक्ता बेकार दूध को लेकर अपना स्वास्थ्य खराब करें या उसकी तबीयत बिगड़ी उससे हमें कोई लेना देना नहीं है हमने तो सैंपल भेज दिया है जिस दिन रिपोर्ट आएगी देखा जाएगा बीकानेर में मेडिकल कॉलेज के ऊपर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर है उसमें जांच नं. J 1825 दिनांक 13.9.2020 भेजा हुआ है आपको बता दें की यह लैबोरेट्री अगस्त 2020 से बंद है इसमें किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण नहीं होता है कहने को यह है कि दिल्ली सरकार ने आगे परमिशन नहीं दे रखी है अगस्त 2020 तक की परमिशन थी चाहे कागजों में मावे की शुद्धता के लिए उपभोक्ता लड़ता रहे चाहे किसी अन्य वस्तु के लिए लड़ता रहे सीएमएचओ ऑफिस से दुकानदार से मिलीभक्ति कर सैंपल को पब्लिक के सामने तो लिया जाता है लेकिन उसको मिली भक्ति के साथ डेस्ट्रॉय कर दिया जाता है जिससे कि पब्लिक को किसी प्रकार का कोई फायदा नहीं होता शिकायतकर्ता बिचारा सीएमएचओ के चक्कर काटता रहता है उसको किसी ने किसी बहाने से टाल दिया जाता है यह हाल बीकानेर सीएमएचओ ऑफिस फूड इंस्पेक्टर का है अतः पब्लिक अपनी रक्षा स्वयं करें इन दफ्तरों के भरोसे ना रहें सावधान बीकानेरवासी ।

मंत्री महोदय रघु शर्मा जरा बीकानेर की ओर ध्यान दे

मंत्री महोदय जरा बीकानेर की ओर ध्यान करें 23 सितंबर 2018 को खाद्य सुरक्षा लैब बीकानेर में लगाने के आदेश हुए हुए हैं फिर भी आज तक नहीं लगी है क्या बीकानेर की जनता को बेवकूफ समझ कर आप लोग धोखा दे रहे हैं जागरूक नागरिक इन बातो में अब नहीं आएंगे मिलावटी वस्तुएं नहीं खाएंगे हो सकता है तो इसके लिए जन आंदोलन जनता को करवाना पड़े बीकानेर में न दूध की जांच होगी न मावा है ना खोवा है ना पनीर है ना बटर है किसी चीज की जांच नहीं हो सकती इतनी बेवकूफ बीकानेर की जनता नहीं है बीकानेर वासियों सावधान हो जाइए यह जितने भी मंत्री हैं जनता को बेवकूफ समझते हैं।