कांग्रेस

कांग्रेस विधायकों की जयपुर में बैठक जारी, बाहर गहलोत-पायलट के समर्थकों का हंगामा।

बीकानेर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी कामयाबी के बाद आज विधायक दल की बैठक जयपुर में हो रही है। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय के अंदर हो रही है।

वहीं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक मुख्यालय के बाद हंगामा कर रहे हैं। दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सीएम बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

अशोक गहलोत के समर्थक नारेबाजी करके गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर सचिन पायलट के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग के साथ नारेबाजी कर रहे हैं।

अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक से पहले कहा था कि पार्टी के सभी नेताओं को आलाकमान का फैसला मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी पद देगी वो मुझे मंजूर होगा। सीएम का नाम दोपहर बाद तक तय हो जाएगा।

अशोक गहलोत ने कहा यह जनादेश बीजेपी के कुशासन के खिलाफ है। जनता इनके झूठे वादों और जुमलों को समझ चुकी है। यह परिणाम लोकसभा चुनाव की दिशा तय कर रहे हैं। विधायक दल की बैठक में सबकी सहमति के बाद ही लिया जाएगा निर्णय।

सचिन पायलट ने बैठक के लिए रवाना होने से पहले मायावती के कांग्रेस को समर्थन देने पर कहा कि बसपा अगर साथ आना चाहती हैं तो स्वागत है। राहुल गांधी पहले ही सहमति जता चुके हैं।

सब मिलकर राजस्थान को बेहतर प्रदेश बनाने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा जो वादे कांग्रेस ने किए हैं, सभी पूरे करेंगे। किसानों और युवाओं पर रहेगा खास फोकस रहेगा। समय रहते सभी संकल्प पूरे होंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि पार्टी विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय ली जाएगी और पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेगा।