बीकोनर। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे तुरंत परिवादी को फोन कर पता करे कि उसकी समस्या का समाधान हुआ कि नहीं। इस पर एससी ने परिवादी को फोन लगाया परन्तु परिवादी ने बताया कि प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ है। इस पर गौतम ने कहा कि बिजली विभाग आगामी एक सप्ताह में जिले भर में टूटे पोल बदलने, ढीेले तार कसवाने की कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए प्रत्येक प्रकरण के भौतिक सत्यापन के लिए उपखंड अधिकारी कर्मचारी भेजें, जिनके द्वारा समस्या के निस्तारण का क्रॉस चैक किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि गुरूवार तक समस्त प्रकरणों को निस्तारण करे और डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि गुरूवार को नोखा पंचायत समिति स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर छह माह व एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को तुरंत निस्तारित करवाएं, यदि प्रकरण उच्च स्तर पर बकाया है तो सम्बंधित अधिकारी अपने स्तर पर प्रयास कर निस्तारित करवाएं और प्रार्थी को जवाब दें। विभिन्न विभागों में सामान्य रूप से आने वाली शिकायतों को भी सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाए।


बैठक में स्वच्छता ऐप करवाया डाउनलोड
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की साफ-सफाई में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। आमजन प्ले स्टोर से स्वच्छता ऐप डाउनलोड कर उस पर साफ सफाई से जुड़ी कोई भी शिकायत फोटो के साथ दर्ज करवा सकते हैं तथा अपनी शिकायत के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। बैठक के दौरान गौतम ने स्वयं अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड किया और सभी विभागों के अधिकारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट अपडेट करवाएं
गौतम ने बीएडीपी, सांसद व विधायक कोष, मनरेगा, पीएमएवाई सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आईडब्ल्यूएमएस पर इन योजनाओं के कार्यो की वास्तविक प्रगति की रिपोर्ट अपडेट करने का कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा के तहत पौधारोपण व टांके निर्माण का प्रस्ताव भिजवाया जाए। उन्होंने इस सम्बंध में उचित प्रगति नहीं होने पर खाजूवाला व कोलायत बीडीओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बीएसमवाई, राजश्री मौसमी बीमारियों, की भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने कहा कि जुलाई माह में प्रारम्भ होने वाले मीजल्स व रूबेला अभियान के प्रति अभिभावकों व विद्वार्थियों में जागरूकता के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग समन्वय रख कर कार्य करें। प्रत्येक विद्वालय में इस विषय पर निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाए। साथ ही प्रत्येक विद्वायल में हर कक्षा में इस विषय पर एक कक्षा अनिवार्य रूप से लगवाई जाए।

चुनावी ड्यूटी के नाम पर कामचोरी बर्दाश्त नहीं
जिला कलक्टर ने कहा कि आमचुनाव के नाम पर कई शाखाओं में कर्मचारियों के चुनावी ड्यूटी पर प्रतिनियुक्ति पर बने रहने की शिकायतें मिली है। चुनाव शाखा में चुनाव ड्यूटी के नाम पर जो भी कर्मचारी लगे हुए हैं उन्हें तुरंत रिलीव करें । यदि ऐसे कर्मचारियों ने मंगलवार तक मूल विभाग में ज्वाइनिंग नहीं दी तो कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर ने नगर निगम, आरयूआईडीपी को बारिश होने से पूर्व रोड रिस्टोरेशन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बदरासर में गंदे पानी समस्या के निस्तारण के लिए त्वरित सफाई कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।