जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम गहलोत ने घोषणा की दिवंगत विधायकों के नाम पर उनके क्षेत्र में गर्ल्स कॉलेज खोले जाएंगे। इसमें राजसमंद में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज, भींडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज, गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं एक हजार गांवों में सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे।

शिक्षा क्षेत्र की बड़ी घोषणाएं
– कक्षा एक से 8 तक के बच्चाों को निःशुल्क पोशाक मिलेगी, कक्षा 1 से 6 तक बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें
– सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे
– डिजिटल शिक्षा के लिए 82 करोड़ रुपए
– 1 हजार गांवों में सरकारी अंग्रेजी स्कूल
– 100 राजकीय विद्यालय क्रमोन्नत होंगे
– 50 राजकीय विद्यालय खोले जाएंगे
– पुस्तकालयों की संख्या 8 हजार से बढ़ाकर 14 हजार की जाएगी
– सभी शैक्षिक 9 संभागों में विशेष योग्यजन स्कूल खोलेंगे
– जयपुर स्थित पोद्दार स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में बदला जाएगा
– जोधपुर में डिजिटल यूनिवर्सिटी निजी क्षेत्र के सहयोग से
-दिवंगत विधायको की याद में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
– गणगौरी अस्पताल में 50 करोड़ रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य
– कई कस्बों में कन्या महाविद्यालय खुलेंगे
– प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा
– 8 नवीन एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे
– अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए कई घोषणाएं
– देवनारायण योजना के तहत 200 करोड़ का प्रावधान, 2000 स्कूटी विद्यार्थियों को दी जाएंगी
-भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा।