मंत्रिमंडल

बीकानेर। राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो गई है। सोमवार को 23 मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं। जिन विधायकों को कल मंत्री पद की शपथ लेनी है उन्हें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे फोन कर इसकी सूचना दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल की सूची को मंजूर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक गहलोत सरकार में जो 23 मंत्री शपथ लेने जा रहे हैंए उनमें से 17 विधायक पहली बार राज्य सरकार ने मंत्री बनेंगे। नए मंत्रिमंडल के 5 मंत्रालय फिलहाल रिक्त रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजभवन में होगा।

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ संकेत दे दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को माफ नहीं किया जाएगा। राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर पहुंच चुके हैं।

जानिए संभावित मंत्रियों की सूची

माना जा रहा है कि राहुल गांधी के द्वारा मंजूर की गई सूची में डॉ. बीडी कल्ला, डॉ. रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादी लाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश चंद्र मीणा का नाम शामिल है। वहीं मास्टर भंवरलाल मेघवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना, साले मोहम्मद, गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जूली, मदन लाल जाटव, राजेंद्र यादव, सुभाष गर्ग के नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

वहीं इस सुचना के बाद राज भवन पर भी हलचल बढ़ चुकी है। जहां सोमवार को होने वाले शपथ-ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जारी है। गहलोत मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए 8 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों को राजभवन में प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है।

सूत्रों की माने तो राजभवन में लगाई ड्यूटी अशोक कुमार सांखला, हरफूल पंकज, सोमदत्त दीक्षित, आशुतोष गुप्ता, सना सिद्दकी, प्रभा व्यास, रामस्वरूप चौहान, गिरीश पाराशर की प्रोटोकॉल में ड्यूटी लगाई गई है।