देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं पंद्रह मई के बाद होंगी, यह साफ हो गया है। परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जा सकता है। राजस्थान शिक्षा के इतिहास में संभवत: पहली बार लिखित परीक्षा के बाद बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा एक से नौ व ग्यारह की परीक्षा जून में आयोजित होने की संभावना है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षाएं पंद्रह मई से शुरू होगी और जून के पहले पखवाड़े तक समाप्त हो जाएगी। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं पहले होती और लिखित परीक्षा उसके बाद होती है। पहली बार प्रायोगिक परीक्षा बाद में होगी। दरअसल, शिक्षा विभाग सीबीएसई के बराबर परीक्षा आयोजित करने का प्रयास हो रहा है।
कक्षा एक से नौ व ग्यारह की परीक्षा जून से शुरू हो सकती है। इसका भी विस्तार से कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद तय होगा। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग एक जुलाई से फिर से नया सत्र शुरू करने की कोशिश में है ताकि शिक्षा सत्र 2021-22 पर कोविड का प्रभाव न रहे। इसीलिए पाठ्यक्रम भी कम कर दिया गया है।
कितने स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
राज्यभर में करीब 21 लाख बच्चों ने दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के लिए आवेदन किया है। इसमें दसवीं के लिए करीब 11 लाख स्टूडेंट दसवीं की और दस लाख बच्चे बारहवीं की परीक्षा देंगे। इन बच्चों को जुलाई में परीक्षा परिणाम दिया जा सकता है।