ये क्या हुआ !

बीकानेर। नामांकन वापस लेने के निर्धारित दिन आज भाजपा ने अपने बागी चम्पालाल गेदर को मना लिया है। चम्पालाल गेदर अब अपने दोनों विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम क्षेत्र से नामांकन वापस ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मध्यस्थता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करवाई व समझाइश करवा कर उन्हें नामांकन रद्द करने के लिए राजी कर लिया है।

गौरतलब है कि पाली के जैतारण विधायक और कुम्हार समाज के सुरेन्द्र गोयल को पार्टी से टिकट नहीं दिए जाने से कुम्हार समाज के प्रतिनिधि नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते भाजपा के चम्पालाल गेदर ने बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अलग-अलग नामांकन स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में भरे थे।

समझाइश के बाद गेदर ने पार्टी के पक्ष में अपने नामांकन वापस लिए हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की समझाइश के बाद समाज के तीन अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी मोहम्मद अली ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया है। कुल मिला कर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से छह प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं।