बीकानेर। आज के युग में कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता को छोडक़र घर जंवाई बनना पंसद नहीं करता है लेकिन प्राय: देखने में आता है कि लड़कियों द्वारा अपने पति को घर जंवाई बनाना पंसद किया जाने लगा है। ऐसा ही मामला एक पढ़े लिखे परिवार से सामने आया है जहां एक डॉक्टर पत्नी ने अपने शिक्षक पति को घर जंवाई बनाना का दबाब डाला जब उसने मना कर दिया तो उसके साथ बुरी तरह से की मारपीट की है। घटना को लेकर सुदर्शना नगर निवासी भास्कर मिश्रा ने बीछवाल थाने में पत्नी डॉक्टर संध्या शर्मा सहित समता नगर निवासी सास संतोष देवी, ससुर सांवरमल व साले संदीप के खिलाफ घर बुलाकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। भास्कर का आरोप है कि कोरोना काल के दौरान 14 जून 2020 को उसकी सास ने फोन कर उसे ससुराल बुलाया। इस पर वह सरदारशहर स्थित स्कूल से आते वक्त समता नगर स्थित ससुराल पहुंचा। जहां उससे कहा गया कि वह अपने माता-पिता को छोडक़र ससुराल में घर जंवाई बनकर रहे या फिर ससुराल के पास ही किराये का मकान लेकर माता पिता से अलग पत्नी के साथ रहे। जब भास्कर ने शर्त मानने से इंकार किया तो पत्नी संध्या ने डंडे से उसकी आंखों पर मारा। वहीं साले व सास ससुर ने भी मारपीट की। घटना में उसकी आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। वह ट्रोमा सेंटर इलाज के लिए गया, जहां उसकी जांचे भी हुई। उसके बाद कोरोना से उसके पिता की मृत्यु भी हो गई। अब उसकी पत्नी की धमकियों से परेशान होकर वह मुकदमा दर्ज करवा रहा है। वहीं दूसरी ओर संध्या ने 16 मार्च को महिला थाने में भास्कर सहित उसकी मां रजनी व बहन मेहा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। संध्या ने बताया है कि उसकी शादी 9 फरवरी 2020 को भास्कर से हुई थी। उसके मां बाप ने अच्छा खासा दहेज आदि दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले शुरू से ही उसे दहेज की मांग व दिए गए दहेज की क्वालिटी को लेकर ताने देते थे। उसे पति से मिलने नहीं दिया जाता। वहीं बार बार पीहर भेज दिया जाता। जब वह विवाह के बाद पति के साथ गोवा घूमने गई, तो उसके पति भास्कर ने समंदर की तेज लहरों की तरफ धक्का देकर उसे मारने का प्रयास भी किया था। वह कोरोना काल में जब अस्पताल ड्यूटी पर जाती तो ससुराल वाले उसे परेशान करते, कहते कि सबको कोरोना फैलाएगी। ससुराल वालों को उसका नौकरी करना भी पसंद नहीं था। संध्या ने बताया है कि वह आयुष डॉक्टर है, लेकिन ससुराल वाले कहते घर से ही कोई बिजनेस कर लो। रोज की प्रताडऩा से परेशान होकर वह 26 मई को पीहर चली आई। इसके बाद 14 जून को उसका पति उसके पीहर आया। उसके कमरे में अलग ले गया। जहां उसके चरित्र पर लांछन लगाया तथा मारपीट करने लगा। इस दौरान उसके भाई संदीप ने उसे बचाया। दोनों पक्षों के मुकदमें दर्ज हो चुके हैं तथा जांच जारी है।