बीकानेर। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के गांव हेमेरा में सोमवार की देर रात चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान पार कर लिया। चोरी का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। अब तक सिर्फ एक मामले में पुलिस गिरफ्तारी कर सकी है, जबकि शेष किसी भी चोरी का सुराग नहीं मिला है।

ताजा मामला हेमेरा गांव का है, जहां के.आर. ज्वैलर्स एंड संस दुकान पर देर रात चोरों ने पहुंचकर सबसे पहले सीसीटीवी कनेक्शन को काटा। धतरवाल मार्केट में बनी इस दुकान में रखा सोने का अधिकांश सामान चोर ले गए। जिनकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। दुकान मालिक मनीराम सोनी ने बताया कि दुकान में रखा 35 ग्राम सोना और साढ़े तीन किलो चांदी के साथ ही करीब एक लाख रुपए बीस हजार नगद भी चोर ले गए। शुक्र रहा कि मुख्य लॉकर चोरों से नहीं टूट पाया, जिसमें काफी मात्रा में सोना व चांदी रखा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर नापासर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

साथ ले गए सीसीटीवी का डीवीआर

आमतौर पर चोरी की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी का डीवीआर अपने कब्जे में ले लेती है लेकिन यहां चोरों ने पुलिस को यह मौका भी नहीं दिया। चोर डीवीआर अपने साथ ले गए। यहां तक कि दुकान पर लगे ताले भी अपने साथ ले गए।

पिछले दिनों यहां हुई चोरी

-बीकानेर के कोटगेट थाने के पास स्थित मंदिर में चोरी। भगवान के तीर धनुष तक ले गया।

– नापासर में ही पूनरासर हनुमान मंदिर में चोरी।

-गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में आधा दर्जन घरों, दुकान व मंदिर में चोरी

-चौखूंटी क्षेत्र में एक मंदिर में चोरी

-मुकाम धाम के दान पात्र को तोड़कर करीब दो लाख रुपए की चोरी।

(इसमें सिर्फ कोटगेट के पास हुई चोरी का ही खुलासा हो पाया है। शेष सभी मामले अभी तक अनसुलझे हैं।)