बीकनेर। बीकनेर में कोरोना वैक्सीनेशन कुछ ही देर में शुरू हो जायेगा। खास बात यह है कि जिस तरह कोरोना काल में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने दिनरात मेहतन की, उसी तरह अब वैक्सीनेशन करवाने में भी मेडिकल स्टूडेंट्स का ही पहला नंबर है। शनिवार की पहली सूची में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर्स को शामिल किया गया है जबकि वरिष्ठ चिकित्सकों में इक्का दुक्का नाम ही है। हालांकि इंटर्न डॉक्टर्स आयुष नागपाल वैक्सीनेशन सूची में अपने पहले नाम से रोमांचित है। उधर, को-विन साइट पर सूची बनाने का काम शनिवार सुबह पांच बजे तक चलता रहा।

बीकानेर का पहला टीका पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही को जिरियाट्रिक सेंटर पर लगाया जाएगा। इसी प्रकार डायबिटिक विंग पीबीएम अस्पताल में डॉ सुरेन्द्र वर्मा को, मेडिकल कॉलेज पुराने भवन में डॉ रंजन माथुर, मेडिकल कॉलेज नए भवन में डॉ एस.एन. हर्ष को तथा सेटेलाईट अस्पताल में डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा को पहला टीका लगेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग ने पांच साइट्स की पांच अलग अलग सूची बना ली है। इसमें सेटेलाइट अस्पताल की सूची में जहां स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के नाम है, वहीं पीबीएम अस्पताल की चार साइट्स में मेडिकल स्टूडेंट्स के नाम है। इस सूची में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर या वरिष्ठ चिकित्सकों के नाम संभवत: स्टूडेंट्स के बाद आयेंगे। हालांकि मैसेज देने की दृष्टि से पहला वैक्सीन पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही स्वयं लगवायेंगे।

रातभर चला साइट पर काम

दरअसल, कोविन साइट पर स्वास्थ्यकर्मियों का रजिस्ट्रेशन तो पहले ही हो गया लेकिन उनकी सूची तैयार करने में दिक्कत होती रही। यह एक साइट इन दिनों देशभर के हजारों सेंटर पर चल रही है। ऐसे में साइट बहुत धीमी गति से काम कर रही थी। पिछले कई दिनों से चिकित्सा विभाग के कर्मचारी इस पर मशक्कत करते रहे। पहले तो रजिस्ट्रेशन में ही बहुत समय लग रहा था। शुक्रवार को देर रात तक इस पर काम चलता रहा। सुबह पांच बजे साइट से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो गई है। साइट पर लाभार्थियों के नाम एल्फाबेट से हैं और उसी तरह उनके वैक्सीनेशन भी होगा।