प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने गाना गाकर स्मृति ईरानी पर उनकी डिग्री को लेकर निशाना साधाने का काम किया। प्रियंका ने स्टार प्लस पर एक समय आने वाली पॉपुलर धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तर्ज पर ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ कहकर चुटकी ली। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘एक नया धारावाहिक आने वाला है ‘क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी’ उसका ओपनिंग लाइन मैं बताती हूं क्या होगा, ‘क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं।

एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैंज्जिस तरीके से स्मृति ईरानी जी ने हम सबको’ इस लाइन के बाद प्रियंका से कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक पत्रकार ने उन्हें एक बार फिर गाना गाने को कहा, इस पर प्रियंका उनसे रिक्वेस्ट करती हैं कि उन्हें बार-बार गाना गाने को न कहा जाए क्यूंकि एक बार ही उन्होंने काफी मुश्किल से गाया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन भरा। इस नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को ग्रैजुएट नहीं बताया है।

इसके बाद से ही स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार उन पर हमला कर रही है। कांग्रेस के मुताबिक इससे पहले स्मृति ने अपनी डिग्री को लेकर झूठ बोला था, लिहाजा उनका नामांकन खारिज कर देना चाहिए। चुनाव आयोग से बार-बार झूठ बोलने की वजह से कांग्रेस ने स्मृति के नामांकन को खारिज करने की गुहार लगाई है। गौरतलब हो कि साल 2004 के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ते समय स्मृति ईरानी ने शपथ पत्र में कहा था कि उन्होंने ग्रैजुएट बी.ए से पास किया है। वहीं साल 2014 में अमेठी से नामांकन भरने के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा था कि वह बी.कॉम से ग्रैजुएट हैं। स्मृति ईरानी के दो अलग-अलग बयानों के बाद से ही उनकी डिग्री को लेकर काफी विवाद उठा था।