बीकानेर। मुनि आचार्य तुलसी द्वारा शुरू किया गया अणुव्रत आंदोलन को 72 वर्ष पूर्ण कर 73वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष झंवर लाल गोलछा ने स्थानीय तुलसी साधना केंद्र में 1 मार्च को मीडिया के साथ अणुव्रत संवाद का कार्यक्रम रखा है। दुगड़ भवन में 11 बजे आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अणुव्रत आंदोलन के कार्यक्रमों के सन्दर्भ एव स्थानीय स्तर पर अणुव्रत समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साँझा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महा श्रवण के आध्यात्मिक मार्ग दर्शन में अणुव्रत की प्रतिनिधि केंद्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी अपनी बहुविद कार्यक्रमों से अणुव्रत जीवन शैली को व्यैक्तिक और वैश्विक समस्याओ के समाधान के रूप में प्रस्तुत कर रही है।