राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर और एडिशनल एसपी का विवाद सुर्खियों में है। पहले महिला इंस्पेक्टर ने एडिशनल एसपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा शिप्रापथ थाने में दर्ज कराया तो वहीं अब एडिशनल एसपी ने महिला इंस्पेक्टर पर ब्लैकमेंलिंग का आरोप लगाते हुए सोड़ाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि दोनों अधिकारियों ने कुछ साल पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ थानों में परिवाद दिए थे। लेकिन, इस बाद मुकदमा दर्ज कराया है। अब शिप्रापथ और सोड़ाला थाना पुलिस मामलों की तफ्तीश में जुट गई है।

बता दें कि जयपुर के शिप्रापथ थाने में महिला इंस्पेक्टर की ओर से एफआईआर में बताया गया कि वर्ष 1998 में राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान आरपीएस अधिकारी के संपर्क में आई थी। तब से उसके आरपीएस अधिकारी से संपर्क थे। इसके बाद उसकी शादी हो गई तो भी आरपीएस अधिकारी का उसके घर आना-जाना रहता था।

वर्ष 2017 में उसका तलाक हो गया। इसके बाद आरपीएस अधिकारी इस साल मई तक महिला के संपर्क में था। आरोप है कि उसने महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। साथ ही महिला ने आरपीएस के खिलाफ उसकी बेटी को अश्लील मैसेज करने का भी आरोप लगाया है।