बीकानेर। ग्राम सेवक के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने एक मामला प्रकाश में आने के बाद भी पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसको लेकर पीडि़त पक्ष ने आज एक प्रेस वार्ता कर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग क ी है। गाढ़वाला निवासी रामदेव सुथार ने बताया कि मेरे पिता व उनके रिश्तेदार स्व शंकरलाल सुथार की सयुंक्त 49.22 हैक्टेयर कृषि भूमि ग्राम गाढ़वाला में है। जिसका कानून तरीके से ब ंटवारा होना था। परन्तु स्व शंकरलाल के पुत्र भंवरलाल व श्रीराम ने तत्कालीन ग्रामसेवक सीताराम टॉक के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किये और बिना हमारे संज्ञान के उस कृषि भूमि को अपने नाम करवा लिया। जबकि उक्त कृषि भूमि के अन्य सात वारिश ओर थे। जिसमें स्व शंकरलाल की छ: पुत्रियां की शामिल है। इन्हें भी भंवरलाल व श्रीराम ने धोखे में रखा। रामदेव ने बताया कि जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इस संदर्भ में नापासर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया किन्तु पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। सुथार के अनुसार आरोपियों का एक पुत्र न्यायिक अधिकारी है,जिसके दबाव में आकर पुलिस इन आरोपियों पर किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सुथार ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन में पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करवाने की गुहार लगाई है।