बीकानेर। एक युवक ने मुनीम को रुपए का लालच दिया और 1.75 लाख रुपए ठगकर फरार हो गया। पुलिस को युवक का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिनसे उनकी तलाश की जा रही है। बीछवाल रोड पर अनाज मंडी में काम करने वाला श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ निवासी मुनीम देवकिशन स्वामी शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड के पास बैंक में रुपए निकालने गया था। इस दौरान बैंक में उसे एक युवक मिला, जिसने लिखने के लिए पेन मांगा। बैंक से बाहर निकलने पर दूसरा युवक मिला, जिसने मुनीम से बैंक में चार लाख रुपए जमा करवाने का तरीका पूछा। इस दौरान पहले वाला युवक बाहर आया और मुनीम के साथ मिलकर दूसरे युवक के चार लाख रुपए हड़पने की योजना बनाई। दूसरे युवक के साथ मंडी की तरफ रवाना हुए। रास्ते में युवक से रुमाल में बंधे रुपए ले लिए और मुनीम को बातों में लेकर बदले में 1.75 लाख रुपए दूसरे युवक को दिला दिए। बाद में दोनों युवक फरार हो गए। उनके जाने के बाद मुनीम ने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें दो हजार रुपए का एक नोट था और नीचे कागज भरे थे। ठगी का शिकार होने पर मुनीम ने बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों युवक आपस में मिले थे। उन्होंने पहले ही मुनीम को ठगने की योजना बना ली थी।