सेमीनार

बीकानेर। आगामी 21 फरवरी, 2019 को होने वाले पुष्करणा सावा के मांगलिक आयोजन हेतु परम्परा अनुसार राजपरिवार से राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी की ओर से पुष्करणा समाज की कन्याओं के सामुहिक विवाह हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति पश्चात् आगामी 21 फरवरी, 2019 को होने वाले पुष्करणा सावा कार्यक्रम का कैलेण्डर विद्वान पंडितों द्वारा शुद्ध तिथियों एवं मुहूर्त के अनुरूप तैयार कर दिनंाक 05 नवम्बर, 2018 घोषित होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीकानेर पूर्व राजपरिवार के प्रतिनिधि के तौर पर विधायक सिद्धि कुमारी होगी तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण इस समारोह में भाग लेंगे।

पुष्करणा सावा समिति के अध्यक्ष श्री नारायण दास व्यास ने बताया कि राजदरबार से भेजे गये स्टेट बैण्ड के साथ शोभायात्रा लालाणी कीकाणी व्यासों से दिनांक 05 नवम्बर, 2018 धनतेरस को सायं 06ः00 बजे रवाना होकर मानेश्वर महामंदिर परिसर में सभा स्थल पर पहुँचेगी। जिसमें पुष्करणा कन्याओं के हाथकाम, गणेश परिक्रमा, बरी आदि अनेक वैवाहिक कार्यक्रमों की तिथियाँ शुद्ध मुहूर्त के अनुसार घोषित होगी एवं बालकों के यज्ञोपवित संस्कार का कार्यक्रम भी तय होगा। सावा समिति के अध्यक्ष ने पुष्करणा समाज के समस्त नागरिको को दिनांक 05 नवम्बर, 2018 को होने वाली शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में आने की अपील की।