मतदान दलों

नोखा, बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 635 मतदान दल कल रवाना होंगे

बीकानेर। विधानसभा चुनाव के लिए आज 940 मतदान दलों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोलायत विधानसभा के लिए 261, खाजूवाला के लिए 223, लूनकरणसर के लिए 225 तथा श्रीडूंगरगढ विधानसभा में चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए 231 मतदान दलों को रवाना किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ व लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय डूंगर कॉलेज के चित्रकला अनुभाग भवन से तथा खाजूवाला व कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महारानी बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल से मतदान दल रवाना हुए। रवानगी स्थलों पर काउन्टर लगाकर मतदान दलों को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया।

गुरुवार को रवाना होंगे शेष मतदान दल

नोखा, बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होंगे। नोखा के 252, बीकानेर पूर्व 195 तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा में 188 मतदान दलों को मतदान कार्य सम्पन्न करवाने के लिए रवाना किया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी, आयुक्त नगर निगम प्रदीप गवांडे, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. राकेश शर्मा, पर्यवेक्षक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

मतदान केन्द्रों पर मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मोबाइल का उपयोग पर पूरी तरह से निषेध रहेगा। अभिकर्ता और मतदान कार्मिक भी मोबाइल का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन और व्यवस्था सम्बंधी महत्वपूर्ण फोन कॉल की स्थिति में कार्मिक मतदान केन्द्र के बाहर आकर ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।