बीकानेर। देवीकुण्ड सागर स्थित स्वामी करपात्री धर्मसंघ महाविद्यालय में 16 मई को सामूहिक यज्ञोपवित एवं वेदारम्भ संस्कार का आयोजन किया जाएगा। दण्डीस्वामी श्री सर्वेश्वरानंद सरस्वती एवं ब्रह्मचारी श्रीधर प्रकाश महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

धर्मसंघ के जिलाध्यक्ष पंडित मांगीलाल भोजक एवं महासचिव कमल कल्ला ने बताया कि करपात्री धर्मसंघ महाविद्यालय में पिछले करीब 15 वर्षों से सामूहिक यज्ञोपवित का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर वर्ष करीब 50 बटुकों का वैदिक मंत्रोचार एवं सम्पूर्ण वैदिक प्रक्रिया अपनाकर यज्ञोपवित संस्कार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार अभी तक करीब 20 आवेदन प्राप्त हुए है। जो अभिभावक अपने पुत्रों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न करवाना चाहते है वे मंगलवार तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। कल्ला ने बताया कि यज्ञोपवित संस्कार से पूर्व 15 मई को सायं 5 बजे बटुकों को प्रायश्चित कर्म, नान्दी श्राद्ध एवं देव पूजन करवाया जाएगा।

पंडित मांगीलाल भोजक ने बताया कि बदलते समय के साथ यज्ञोपवित की प्रक्रिया को संक्षिप्त कर दिया गया है जो सही नहीं है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्याम व्यास, मनोज व्यास, वीरेन्द्र किराडू आदि सहयोग कर रहे है।