बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण का अंतिम प्रशिक्षण शनिवार से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रारम्भ होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केन्द्र बनाया जायेगा। पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रायोगिक व सैद्धांतिक रूप से ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जायेगी।
पहली बार महिला मतदान केन्द्रों की स्थापना
डॉ.गुप्ता ने बताया कि महिला मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व अन्य तीनों सहायक कार्मिक महिलाएं ही होगी। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति होगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व में महिला मंडल बालिका मा.वि.विवेकानंद मार्ग, जूनागढ के पीछे (बायां भाग) कमरा नम्बर 13, बीकानेर पश्चिम में रा़.मा.वि. मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर-10 बायां भाग, खाजूवाला में रा.उ.प्रा.वि.बीरमाणा, कोलायत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत, लूणकरणसर में रा.आ.उ.मा.वि. नया भवन दांया भाग लूणकरणसर, श्रीडंूगरगढ में ओसवाल पंचायत भवन कालूबास बांया भाग तथा नोखा में राजकीय राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं.24, नोखा को महिला कार्मिक मतदान केंद्र बनाया गया है।