जयपुर। प्रदेश में जहां एक ओर टिड्डी ने किसानों की नींद उडा रखी है वहीं अब इन दिनों रबी की फसलों में कीट के प्रकोप के कारण किसानों की चिता बढऩे लगी है। कीट के कारण फसलों को भी बुरा नुकसान होना शुरू हो गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रो में लहलहाती रबी की फसलों पर इस बार काले रेशे वाली विशेष इल्ली ने काश्तकारों की परेशानी बढ़ा रखी है। इल्लियां पत्तों को चट कर फसलों में पैदावार को भी प्रभावित कर रही हैं। किसानों का कहना है कि यह इल्ली पिछले एक दो सप्ताह से सभी फसलों में नजर आ रही है जबकि दलहन और साग सब्जियों के की फसलों को नष्ट कर रही है। खेतों में रेंगती काली रेशेदार इल्ली पिछले पखवाड़े भर से देखी जा रही है। देशी भाषा में इससे काली कांमळी के नाम से जाने जाने वाली इल्ली को कृषि विभाग सेमी लूपर कालील इल्ली बता रहा है। रबी की सभी फसलों में यह इल्ली पौधों पर चढ़कर पत्तों के नीचे चिपकी रहती है और पत्तों के साथ-साथ फलों को भी चट कर रही है।