बीकानेर। कांग्रेस में जैसे ही कन्हैयालाल झंवर का नाम आया है, वैसे ही विरोध के स्वर चारों तरफ उठ गए हैं। अंदरखाने से खबर है कि सोमवार रात काफी देर तक बीकानेर पूर्व क्षेत्र की टिकट को लेकर माथापच्ची हुई है।

कुछ चुनावी चिंतकों ने झंवर को टिकट देने के बजाय एक नया ही फंडा आजमाने को कहा है। चुनावी चिंतकों का कहना है कि कांग्रेस टिकट वितरण के समय झंवर को टिकट न देकर बीकानेर पश्चिम से राजकुमार किराड़ू व बीकानेर पूर्व से डॉ. बीडी कल्ला को टिकट दे दी जाए तो दोनों में से एक सीट निश्चित ही कन्फर्म हो जाती है।

पश्चिम में किराड़ू को समर्थन मिल सकता है वहीं डॉ. कल्ला अपनी दिग्गज छवि का फायदा पूर्व से उठा सकते हैं। हां दोनों तरफ एक ही जाति वर्ग को टिकट देना थोड़ा भारी पड़ सकता है, लेकिन टक्कर अच्छी हो सकती है।