बीकानेर बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सबसे जरूरी मतदान होता है। ऐसे में क्षेत्र के सभी मतदाताओं से ये अपील होगी कि वे अपने मत का उपयोग जरूर करें। डॉ. कल्‍ला गुरुवार को एमपी नगर सहित विभिन्‍न स्‍थानों पर घर-घर जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि चुनाव में जनसंपर्क के दौरान अनेक मतदाताओं ने शहर में कई वर्षों से विकास नहीं होने की शिकायत की थी। शुक्रवार 7 दिसंबर ही वह दिन है जब हम शहर के विकास को सुचारू करने के लिये ऐसे व्‍यक्ति को चुने जो शहर के विकास को गति दे सकता है। डॉ. कल्‍ला ने मतदाताओं को याद दिलाया कि बीकानेर में जो भी बडे-छोटे विकास के कार्य हुए वे सभी कांग्रेस सरकार के दौरान ही हुए। जनसंपर्क के दौरान मतदाता भूरचंद जयपाल, गजानंद सोमानी, पूनम गहलोत, सीताराम कच्‍छावा, अनिल खजांची, राजेश रंगा, मुरली स्‍वामी, महफूज, रहमान, दिनेश शर्मा, राकेश बिस्‍सा आदि ने डॉ. कल्‍ला का स्‍वागत किया।

डॉ. कल्‍ला ने घर घर किया जनसंपर्क

बीकानेर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. बुलाकीदास कल्‍ला ने गुरुवार को मुक्‍ताप्रसाद नगर से घर घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। कांग्रेस प्रत्‍याशी ने नरसिंह सागर रोड स्थित ब्रदी विशाल नगर, गंगाशहर में पानी की टंकी के पास,राम झरोखा सियाराम बाबा का आश्रम क्षेत्र, जनता प्‍याऊ, लटियालजी मंदिर के सामने स्‍वामी मोहल्‍ला, सुन्‍दर विहार, सर्वोदय बस्‍ती मोरपंख भवन क्षेत्र, मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी, चूरा गली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।